ट्रैक्टर और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत; परिवार और गांव में छाया मातम

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलदगी के मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस सड़क हादसे के बाद मृतकों के परिवार और गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112, शव वाहन और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 15 DA 1686) पर सवार तीन ग्रामीण लखनपुर से तुनगुरी जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर से मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई थी और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।