कोरबा । बांकीमोंगरा थाना परिसर में 07 जून 2025 को ग्राम बरेडिमुड़ा के आदिवासी किसान बलवंत सिंह कंवर के साथ भाजपा नेत्री ज्योति महंत और उनके सहयोगियों द्वारा की गई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले ने न केवल राजनीतिक रंग ले लिया है, बल्कि सर्व आदिवासी समाज ने इसे आदिवासी अस्मिता पर हमला करार देते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना के अनुसार, रावणभाठा मैदान मार्ग पर ज्योति महंत ने बलवंत सिंह के साथ गाली-गलौज, जातिगत टिप्पणी और मारपीट की। इसके बाद किसान को जबरन घसीटकर थाना लाया गया, जहां थाना परिसर में भी उनकी पिटाई की गई।
वायरल वीडियो में नेत्री द्वारा अभद्र और जातिवादी भाषा का प्रयोग साफ दिखाई देता है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने न तो पीड़ित को सुरक्षा दी और न ही हस्तक्षेप किया। सर्व आदिवासी समाज ने आरोप लगाया कि थाना परिसर में 4500 रुपये की अवैध वसूली भी की गई।
रामपुर के कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर ज्योति महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जबकि भाजपा के कुछ पदाधिकारी सोशल मीडिया पर नेत्री के समर्थन में उतरे हैं।
सर्व आदिवासी समाज ने थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और निम्न मांगें रखीं:
ज्योति महंत और उनके सहयोगियों पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम और IPC की धाराओं के तहत तत्काल FIR और गिरफ्तारी।
पीड़ित को पुलिस सुरक्षा, चिकित्सा सहायता और 1 लाख रुपये मुआवजा।
थाना परिसर की सीसीटीवी फुटेज को सबूत के रूप में जांच में शामिल करना।
बांकीमोंगरा थाना की कार्यप्रणाली की उच्च स्तरीय जांच।
सर्व आदिवासी समाज ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता, तो जिला स्तर पर उग्र जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। समाज ने इसे पूरे आदिवासी समुदाय की अस्मिता पर हमला बताया और कहा कि यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677