कोरबा। रेलवे ने कोरबा क्षेत्र में लोगों की मनमानी को रोकने के लिए ऐलान किया है कि किसी ने भी बंद रेल फाटकों को पार किया या जबरिया दुपहिया को निकालने की कोशिश की तो उन पर पेनाल्टी होगी और रेलवे कोर्ट में मामला भी चलेगा।
रेलवे 9 जून तक अंतराष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस मना रहा है। जिसके तहत मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी साकेत रंजन के निर्देशन में संरक्षा विभाग, परिचालन विभाग, विद्युत (परिचालन), रेलवे सुरक्षा बल, इंजीयरिंग विभाग, स्काउट गाइड एवं सिविल डिफेंस के टीम ने समपार नहर फाटक, पवन टाकिज फाटक एवं कोरबा रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत आम नागरिकों एवं यात्रियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समपार फाटक खुले होने की अवस्था में ही पार करने, कभी भी बंद समपार फाटक पर नीचे से या बगल के रास्ते से जाने का जोखिम नहीं उठाने की सलाह दी गई। क्योंकि ऐसा करने पर आपको और आपके परिवार को नुकसान हो सकता है। अभियान के तहत फाटकों पर मौजूद लोगों को संरक्षा निर्देशित पर्चे भी बांटे गए।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677