कोरबा। बांकी मोंगरा थाना परिसर में भाजपा नेत्री ज्योति महंत द्वारा आदिवासी किसान बलवान सिंह कंवर के साथ कथित मारपीट और अभद्रता की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया और विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल होने के बाद जिले में जनाक्रोश फैल गया है।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विधायक राठिया ने अपने पत्र में कहा है कि कोरबा एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है, और थाना परिसर में आदिवासी किसान बलवान सिंह कंवर के साथ भाजपा नेत्री और उनके साथियों द्वारा मारपीट की गई। उन्होंने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि यह उस स्थान पर हुई, जहां लोग न्याय की उम्मीद लेकर जाते हैं। थाने में पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटना को उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही और भाजपा नेताओं को सरकार से मिलने वाले अनुचित संरक्षण का उदाहरण बताया।
वायरल वीडियो में ज्योति महंत द्वारा किसान के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना स्पष्ट दिख रही है, जिसने स्थानीय लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है।
विधायक ने पुलिसअधीक्षक से इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और जनता का भरोसा कायम रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677