बिलासपुर। केशला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग पति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
मृतकों की पहचान घनश्याम साहू (75) और उनकी पत्नी इंदिरा साहू (63) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की रात दंपत्ति के बीच किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि घनश्याम ने इंदिरा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इंदिरा के शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान मिले, और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद घनश्याम ने घर के पास कोठे में जाकर फांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों ने कोठे में घनश्याम को फंदे पर लटकते और कमरे में इंदिरा का खून से लथपथ शव देखा, तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बिल्हा पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस की जांच जारी
बिल्हा टीआई उमेश साहू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लगता है कि घनश्याम ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है ताकि विवाद के कारणों का पता लगाया जा सके। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीमें भी सबूत जुटाने में जुटी हैं।
परिवार का हाल
घनश्याम और इंदिरा के तीन बेटे थे, जिनमें से एक की कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु हो चुकी है। दंपत्ति अपने परिवार के साथ रहता था। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, और जल्द ही घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677