कोरबा। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी और छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को उनके उत्कृष्ट सामाजिक और सेवाभावी कार्यों के लिए प्रतिष्ठित अग्रश्री सेवा दूत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान समारोह 12 जून को बाबा श्याम की नगरी खाटू में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित किया जाएगा।
मनीष अग्रवाल, जो अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक और विभिन्न संगठनों में उच्च पदों पर आसीन हैं, को उनके समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।
इस भव्य आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री राजकुमार मित्तल करेंगे।
इस समारोह में देशभर से 37 सेवाभावी व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें छत्तीसगढ़ से मनीष अग्रवाल का नाम विशेष रूप से शामिल है।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती उमा बंसल और श्री कन्हैया गोयल ने बताया कि इस आयोजन में 800 से अधिक लोग भाग लेंगे, और देश की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति इस अवसर को और भी गरिमामय बनाएगी।
मनीष अग्रवाल ने इस सम्मान पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मुझे इतने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। मैं बाबा श्याम और अग्रसेन महाराज की कृपा तथा बड़ों के आशीर्वाद से भविष्य में भी समाज सेवा और जनहित के कार्यों को निरंतर जारी रखूंगा।”
समस्त अग्रवाल समाज और छत्तीसगढ़ मारवाड़ी युवा मंच परिवार में मनीष के इस सम्मान को लेकर उत्साह और हर्ष का माहौल है। यह पुरस्कार न केवल मनीष अग्रवाल की सेवाभावना को सम्मानित करता है, बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व का विषय है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677