कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर उरगा पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए एल्युमिनियम केबल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 2 क्विंटल चोरी का एल्युमिनियम तार और चोरी में प्रयुक्त वाहन जब्त किया है।
24 मार्च 2025 को अडानी पावर प्लांट, पताढी के डिप्टी जीएम मणीकांत झा ने उरगा थाना में शिकायत दर्ज की थी कि 08 मार्च 2025 की रात कुछ अज्ञात चोरों ने पावर सप्लाई के लिए लगाए गए टावर से लगभग 100 मीटर एल्युमिनियम केबल तार चोरी कर लिया और 4 किलोमीटर तार को काटकर गिरा दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
विवेचना के दौरान 05 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणी निवासी प्रभुराज पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह चोरी की थी। चोरी किए गए तार को सुखराम पटेल, सूरज कुमार वर्मा और राजेश कुमार उपाध्याय को बेचा गया, जबकि कुछ माल राताखार में मुकेश साहू की कबाड़ी दुकान में बेचा गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से 2 क्विंटल एल्युमिनियम तार जब्त किया। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त टाटा एस वाहन (CG 12 4070) को प्रभुराज पटेल के घर से बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
प्रभुराज पटेल (26 वर्ष), निवासी: इमलीडुग्गु, सीतामणी, कोतवाली
सुखराम पटेल (35 वर्ष), निवासी: विकास नगर, सीतामणी
राजेश कुमार उपाध्याय (48 वर्ष), निवासी: राताखार, अटल आवास क्वार्टर नं. 117, कोतवाली
सूरज कुमार वर्मा (36 वर्ष), निवासी: मिशन रोड, कोरबा, कोतवाली
पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उरगा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677