आपदा मित्रों ने टीओटी प्रशिक्षण में लिया हिस्सा

कोरबा। भारत सरकार गृह मंत्रालय के मार्ग निर्देशन में उड़ीसा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में भुनेश्वर उड़ीसा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 अप्रैैल से 5 मई 2025 तक किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला कोरबा से 5 आपदा मित्र सूर्यकांत जोशी, चन्द्रभान जोशी, गुणवंत नायक, टोकन लाल राजवाड़े एवं निलेश साहू उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित थे।

इस ट्रेनिंग में फायर सेफ्टी रेस्क्यू, वाटर रेस्क्यू, सीपीआर, सीवीआरएम, फिजिकल एसेसमेंट, आईएफडी, पेसेंट मूविंग एण्ड लिफ्टिंग होरिजेंटल एंण्ड वर्टिकल थ्री लूप, स्लाइडर रेस्क्यू, बाढ़, भूंकम्प, सूनामी, भूस्खलन से बचने तथा फस्टेट के रूप में सुरक्षा करने, लाईन सर्च, हिलिन सर्च, डिजास्टर प्रिपेरेडनेस इत्यादि ट्रेनिंग दिया गया।

जिला कोरबा में 300 आपदा मित्रों का नामांकन कर लाईवलीहुड कॉलेज कोरबा में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

इनमें से उक्त 5 आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर के रूप में भुनेश्वर उड़ीसा में प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं। अब ये मास्टर ट्रेनर के रूप में जिले में अन्य आपदा मित्रों को प्रशिक्षण देंगे।