कोरबा। केंदई वन परिक्षेत्र के कोरबी सर्किल में वन विभाग ने रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। घोघरा नाला में एक ट्रैक्टर चालक को रेत भरते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया और उसके वाहन को जब्त कर लिया गया। भारतीय वन अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में घोघरा नाला से रेत तस्कर बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने एक विशेष टीम गठित की।
जब टीम ने घोघरा नाला में दबिश दी, तो वहां सुरेंद्र पुत्र लाल सिंह गोंड़, निवासी ग्राम भदरा (छिनपुरी), को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि वह मुरारीलाल जायसवाल के कहने पर राखड़ ईंट भट्टे के लिए रेत का उत्खनन कर रहा था।
जब वनकर्मियों ने रेत के उत्खनन और परिवहन के लिए दस्तावेज मांगे, तो सुरेंद्र कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। इसके बाद वन विभाग ने ट्रैक्टर को तत्काल जब्त कर वन आवासीय परिसर मोरगा ले जाया गया। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके आधार पर उसके और ट्रैक्टर मालिक मुरारीलाल जायसवाल के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई।
इस कार्रवाई में वन कर्मी प्रहलाद सिदार, पंकज खैरवार, अशोक श्रीवास, रामप्रताप कुशवाहा, गंगाराम नेताम, प्रीतम पुराई और सुनील कुमार डिक्सेना की अहम भूमिका रही। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि वन क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677