सुनसान मकान में सेंधमारी, आर्टिका कार और स्कूटी समेत जेवरात चोरी

कोरबा। शिवाजी नगर में चोरों ने एक सुनसान मकान को निशाना बनाया। चोरों ने घर के आंगन में खड़ी आर्टिका कार और स्कूटी के साथ-साथ सोने-चांदी के जेवरात भी चुरा लिए। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर, प्लॉट नंबर 269/10 में हुई। मकान मालिक मनोज कुमार पैकरा, जो रायपुर में मत्स्य विभाग में संचालक हैं, और उनकी पत्नी सुनीता पैकरा, जो कोरबा में शासकीय शिक्षिका हैं, वर्तमान में परिवार के साथ देहरादून-केदारनाथ में गर्मी की छुट्टियां बिताने गए हुए हैं।

गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और आंगन में खड़ी गाड़ियां गायब हैं। घर के अंदर अलमारियां टूटी हुई थीं और सामान बिखरा हुआ था। पड़ोसियों ने तुरंत मनोज कुमार पैकरा को फोन पर घटना की जानकारी दी। मनोज ने अपने साले राजेश कुमार कंवर को सूचित किया, जिन्होंने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की। राजेश ने बताया कि चोरों ने कार और स्कूटी की चाबियां घर से निकालीं और जेवरात भी ले गए।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, क्राइम एस्कॉर्ट टीम, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड ‘बाघा’ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड ने घर के पीछे तक सेंट का पीछा किया, लेकिन पानी भरे क्षेत्र के कारण आगे नहीं बढ़ सका। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की, लेकिन कैमरे बंद पाए गए। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और जांच के लिए क्राइम स्क्वायड, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।

कोरबा में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस से अपेक्षा की जा रही है कि वह तत्काल कार्रवाई कर चोरों को पकड़े और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे।