कुएं में गिरा हाथी का शावक, वन विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद बचाया

रायगढ़ जिले में एक बार फिर हाथी के शावक के कुएं में गिरने की घटना सामने आई है। खरसिया रेंज के तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल में बीती रात एक हाथी का शावक कुएं में गिर गया, जिसे वन विभाग और ग्रामीणों की संयुक्त कोशिशों से कई घंटों की मेहनत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया। इस सफल बचाव कार्य के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार, भोजन और पानी की तलाश में हाथियों का एक दल गांव के पास पहुंचा था। इस दौरान एक शावक राजेश कुमार राठिया के आम बगीचे में बने कुएं में गिर गया। सुबह शावक की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शावक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बचाव कार्य के दौरान शावक को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

यह कोई पहला मामला नहीं है। दो दिन पहले ही घरघोड़ा रेंज के चारमार बीट में भी एक हाथी का शावक कुएं में गिर गया था। उस समय भी वन विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर शावक को सुरक्षित निकाला था। उस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें शावक ने अपने अनोखे अंदाज में जेसीबी चालक को धन्यवाद देते हुए सभी का दिल जीत लिया था।

वन विभाग की सतर्कता

रायगढ़ जिले में हाथियों के गांवों के आसपास आने और इस तरह की घटनाओं के बढ़ने से वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे खुले कुओं को ढकें और जंगली जानवरों की मौजूदगी की सूचना तुरंत दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।