लक्ष्य पूरा करें वरना तहसीलदारों पर होगी कार्यवाही

कोरबा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को कहा है कि अपने अनुविभाग के तहसीलदारों की बैठक लेने के साथ उनके माध्यम से राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों की बैठक लेते हुए राजरूव प्रकरणों की समीक्षा करें। यह काम करने के लिए जल्द ही शेड्यूल भी बनाना होगा।

मंगलवार को कलेक्टर अजीत वसंत ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी राजस्व प्रकरणों को लंबित न रखे। संबंधित का पक्ष सुने और निर्णय लेकर आदेश दें। नक्शा, बटांकन कार्य में इस माह के अंत तक 80 प्रतिशत तक प्रगति भी लाई जाए। जो भी तहसीलदार लक्ष्य पूरा नहीं करेंगे उन पर कार्यवाही होगी।

सिंगल ट्रांजेक्शन वाले प्रकरणों में आगामी 15 दिवस के भीतर और एक से अधिक लोगों के ट्रांजेक्शन वाले प्रकरणों पर 31 जुलाई के भीतर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कोटवारी भूमि को शासन के रिकार्ड में दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी कहा गया कि जिले मेें अविवादित नामांतरण और बंटवारा के प्रकरणों में तेजी लाई जाए। बैठक में अन्य संबंधित विषयों पर भी बातचीत हुई और दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, मनोज कुमार बंजारे, सभी एसडीएम, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, अधीक्षक भू-अभिलेख, सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।