कोरबा। युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत जिले के अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया राजीव गांधी आडिटोरियम टांसपोर्ट नगर में करने के साथ व्यवस्था के तहत नई पदस्थापना भी दे दी गई।
प्रथम चरण में वरिष्ठता के आधार पर अतिशेष प्रधानपाठकों की काउंसलिंग की गई और उनसे रिक्त स्थानों में से अपने पसंद के विद्यालयों का चयन कराया गया। यहीं प्रक्रिया सहायक शिक्षकों के मामले में अपनाई जाएगी। 2 जून तक इस प्रक्रिया को संचालित किया जाना है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने शासन के निर्देशों के अंतर्गत पारदर्शिता के साथ काउंसिलिंग की प्रकिया अपनाए जाने की बात कही है। इससे जिले में शिक्षकविहीन विद्यालयों और एकल शिक्षकीय विद्यालय में अतिशेष शिक्षकों का समायोजन होने से दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नियमित शिक्षक उपलब्ध होगी।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। काउंसिलिंग में सम्मिलित और शिक्षकों द्वारा चयनित विद्यालय में तत्काल नवीन पदस्थापना आदेश भी जारी किया जा रहा है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय, एसडीएम सरोज महिलांगे,डीएमसी मनोज पाण्डेय सहित सभी बीईओ उपस्थित है।
शिक्षिका ने जताई संतुष्टि
काउंसिलिंग में सम्मिलित होकर निर्धारित सूची में से पसंद का स्कूल चयन कर नवीन विद्यालय में जाने वाली प्राथमिक शाला जेंजरा की शिक्षिका श्रीमती देकुमारी साहू ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि अब नवीन विद्यालय ढेलवाडीह में शिक्षिका की भूमिका का निर्वहन करेंगी। उन्होंने काउंसिलिंग में पसन्द के विद्यालय मिलने पर खुशी प्रकट की।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677