कोरबा।कोरबी-चोटिया क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक (आरएमए) विजयेन्द्र कुमार राठिया के खिलाफ सुशासन तिहार 2025 के दौरान अनुपस्थिति और लापरवाही की शिकायत के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने राठिया को नियमित ड्यूटी करने और मुख्यालय में रहने का निर्देश जारी किया है।हमारे समाचार सहयोगी के अनुसार, कोरबी पीएचसी में पिछले पांच वर्षों से पदस्थ राठिया के बारे में शिकायत थी कि वह केवल पिछले चुनाव और सुशासन तिहार के दौरान ही केंद्र में दिखाई दिए। क्षेत्रवासी और जनप्रतिनिधि तक उन्हें नहीं जानते, जिससे उनकी उपस्थिति पर सवाल उठे।
कोरबी पंचायत के सरपंच ने सुशासन शिविर में यह शिकायत दर्ज की थी और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह को भी इसकी जानकारी दी गई थी। शिकायत में पोड़ी उपरोड़ा के बीएमओ डॉ. दीपक सिंह और अकाउंटेंट हबीब खान के साथ सांठगांठ का आरोप भी लगाया गया, जिसके कारण राठिया की लापरवाही बढ़ी।
शिकायत के निराकरण में खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने राठिया को कड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा कि माचाडोली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा सुशासन तिहार 2025 में उनकी अनुपस्थिति और ड्यूटी में लापरवाही की शिकायत प्राप्त हुई है। यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियमों के विरुद्ध है।
राठिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबी में मुख्यालय निवास बनाकर नियमित और समयानुसार ड्यूटी करने का आदेश दिया गया है। ऐसा न करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
क्षेत्रवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और मांग की है कि स्वास्थ्य सेवाओं में ऐसी लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित हो सकें।

Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677