कुदुरमल रेत घाट विवाद: पंचायत ने अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने की मांग की, ग्रामीणों पर आरोप निराधार

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदुरमल में संचालित रेत घाट को लेकर चल रहे विवाद में पंचायत ने स्थिति स्पष्ट की है। ग्रामवासी संजू वैष्णव ने अपने ऊपर लगाए गए अवैध वसूली के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने के लिए भ्रम और गलतफहमी फैला रहे हैं। पंचायत ने इस मामले में उरगा थाने में आवेदन देकर अवैध रेत उत्खनन रोकने और नियमावली लागू करने की मांग की है।

पंचायत के अनुसार, 14 अप्रैल 2025 को विशेष ग्राम सभा में कुदुरमल रेत घाट के उत्खनन का प्रभार ग्राम पंचायत को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

हालांकि, सरपंच की खराब तबीयत के कारण 24 मई 2025 तक रायल्टी उपलब्ध नहीं हो सकी, जिसके चलते दिन-रात अवैध रेत उत्खनन जारी है। इसे रोकने के लिए सरपंच और पंचों की सहमति से ग्रामवासियों को रेत घाट के द्वार पर तैनात किया गया है।

आवेदन में कहा गया है कि कुछ ट्रैक्टर मालिक और चालक ग्रामवासियों को200रुपये देने की पेशकश कर रेत निकालने कीअनुमति मांगरहे हैं मना करने पर वे गाली-गलौज ,मारपीट और धमकी दे रहे हैं। साथ ही, ग्रामवासियों पर 200 रुपये की अवैध वसूली का झूठा आरोप लगाकर वायरल किया जा रहा है।

पंचायत ने शासन-प्रशासन से शीघ्र रायल्टी उपलब्ध कराने और अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है।