छत्तीसगढ़ में फिर सताया कोरोना का डर, रायपुर में मिला पहला पॉजिटिव मरीज

रायपुर। पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं, और अब छत्तीसगढ़ में भी इसकी दस्तक हो चुकी है।

रायपुर के लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी 41 वर्षीय एक कारोबारी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, मरीज को सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को कोरोना की आशंका हुई, जिसके बाद सैंपल जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आई।

मरीज को तत्काल आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। खास बात यह है कि मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे स्थानीय स्तर पर वायरस के प्रसार की आशंका बढ़ गई है।

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान और टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही, लोगों से सावधानी बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है।