कोरबा। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित करते हुए आज कहा कि सुशासन तिहार-2025 के दौरान विभिन्न मांगों, शिकायतों व समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का लगभग शत प्रतिशत निराकरण होना शासन प्रशासन की उपलब्धि है व सुशासन तिहार की सफलता का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि विगत अनेक वर्षो की समस्याओं का निदान आज हो रहा है, वहीं नागरिकों की विकास व सुविधाओं से जुड़ी मांगे पूरी हो रही हैं।
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने शिविर में पहुंच कर वहॉं पर लगाए गए जिले के विभिन्न विभागों व नगर पालिक निगम कोरबा की विभिन्न शाखाओं के स्टाल का सघन रूप से निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण व उन पर की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षात्मक जानकारी ली।
उन्होने शिविर में काफी संख्या में उपस्थित नागरिकों से भेंटकर उनका कुशल-क्षेम जाना, उनकी शिकायतों व मांग संबंधी प्रस्तुत आवेदनों के निराकरण की सीधी जानकारी नागरिकों से प्राप्त की, इस मौके पर निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर,आयुक्त विनय मिश्रा, वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र देवांगन व हितानंद अग्रवाल सहित दर्री जोन के समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
समाधान शिविर में आयुक्त विनय मिश्रा ने सुशासन तिहार-2025 व समाधान शिविर के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
समाधान शिविर के दौरान सभापति नूतन सिंह ठाकुर, पार्षद नरेन्द्र देवांगन व हितानंद अग्रवाल के साथ-साथ पार्षद राधा बाई महंत, प्रीति दिनेश शर्मा, सीता पटेल, सरोज शांडिल्य, सम्मत कुंवर कंवर, मुकुंद सिंह कंवर, किशनलाल केंवट आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677