कोरबा। पीएचई को शीघ्रता से जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को पूरा कराना होगा। नलकूपों के मामले में भी क्रियान्वयन की गति बढ़ाने की जरूरत है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में स्वीकृत कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने एकल ग्राम और समूह नलजल प्रदाय योजना की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसी एकल ग्राम योजनाएं जहां पर 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराएं।
उन्होंने पंप आधारित मिनी जल प्रदाय योजनाओं की जानकारी ली और बसाहटो में सोलर आधारित नल जल प्रदाय करने के निर्देश देते हुए लोगों को पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पानी टंकी निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की सभी आरसीसी पानी टंकी निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सोलर पंप स्थापना हेतु स्रोत निर्माण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, लोक सेवा यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियन्ता रमन कुमार सहित सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677