मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

सिविल लाइन पुलिस को मौके पर करना पड़ा हस्तक्षेप

कोरबा। मेडिकल कॉलेज कोरबा परिसर बीती सारी रात हंगामा को झेलता रहा। एक युवक की मौत का कारण ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ नर्स को मानते हुए परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। सीनियर डॉक्टर और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्टाफ की लापरवाही के कारण मौत हुई है जबकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि पर्याप्त उपचार दिया गया। अगर लापरवाही क्या आरोप लगाए जा रहे हैं तो इसकी जांच कर ली जाएगी।


खबर के अनुसार कोरबा के कोहडिय़ा निवासी 24 वर्षीय अनिकेत यादव को पेट दर्द के कारण अस्पताल लाया गया यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अनिकेत की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन और शुभचिंतक अस्पताल पहुंचे । जब उन्हें बताया गया कि अनिकेत बेड पर दर्द के मारे तड़पता रहा लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक और स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया बल्कि उल्टा सीधा जवाब परिजनों को दिया गया तो लोगों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी।


अस्पताल में हंगामा होने की खबर सुनकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जुड़े चिकित्सक भी पहुंच गए ।पुलिस की मौजूदगी में लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। मृतक के परिजन और शुभचिंतक मांग करते रहे की अनिकेत की मौत के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।

अस्पताल में हंगामा होने के कारण डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मुश्किल में पड़ गए। प्रबंधन की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस का स्टाफ कुछ देर में यहां पहुंचा और स्थिति  नियंत्रित करने में जुट गया। 

पुलिस ने अपने स्तर पर लोगों को समझाने की कोशिश की और अस्पताल प्रबंधन भी इस मामले में अपनी भूमिका निभाता रहा। डॉक्टर के आश्वासन पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तमाशा खत्म हो सका।


मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने मीडिया को बताया कि युवक को बार-बार समस्या हो रही थी। हमारा ऐसा आकलन है कि पेनक्रियाज से जुड़ी प्रॉब्लम के कारण यह सब हुआ होगा। काफी शीघ्रता से हमने पीडि़त का एक्सरे कराया लेकिन उसमें कोई खास लक्षण नहीं मिले।

इसके बाद सोनोग्राफी के लिए एडवाइस दी गई लेकिन इसके कुछ ही देर बाद युवक की सांसे थम गई। प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की अपेक्षा उपचार के मामले में नहीं बरती गई है। ऐसे मामलों में लोगों की नाराजगी स्वाभाविक रूप से रहती है इसलिए तीन डॉक्टर के पैनल से हमने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।