अवैध रेत खनन पर प्रशासन की सख्ती, तहसीलदार की टीम ने जब्त किए दो ट्रैक्टर

कोरबा। जिला कलेक्टर की फटकार के बाद कोरबा तहसीलदार की टीम ने सीतामणी के भिलाई खुर्द रेत घाट पर सुबह 5 बजे छापामार कार्रवाई कर अवैध खनन में शामिल दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है।

इस कार्रवाई से रेत तस्करों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि तस्कर अब रणनीति बदलकर नए तरीकों से अवैध रेत खनन की कोशिश करेंगे।

क्षेत्र की नदियों और नालों से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में गौण खनिज की तस्करी की शिकायतें जिला प्रशासन और खनिज विभाग को मिल रही थीं, लेकिन कार्रवाई के अभाव में तस्करों के हौसले बुलंद थे।

हाल ही में मुख्यमंत्री ने अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर सख्त रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिली, तो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने अवैध रेत खनन पर लगाम कसने के लिए कदम उठाए हैं। तहसीलदार की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई को इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।