सीतामणी में सड़क किनारे ठेलों से यातायात बाधित, महापौर से हटाने की मांग

कोरबा। सीतामणी चौक से हटरी बाजार तक सड़क किनारे लगने वाले खाद्य पदार्थों के ठेलों से यातायात बाधित होने और दुर्घटना की आशंका बढ़ने की शिकायत को लेकर स्थानीय लोगों ने महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत को आवेदन सौंपा है। लोगों ने इन ठेलों को हटाने या अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग की है।

आवेदन में बताया गया कि इन ठेलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिससे सड़क पर पार्किंग और यातायात में रुकावट पैदा हो रही है। हाल ही में एक ट्रैक्टर ने एक बंद ठेले को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है।

ठेले सड़क के किनारे और स्थाई दुकानों या मकानों के सामने लगाए जा रहे हैं, जिससे दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्राहकों को वाहन पार्क करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि ठेले वालों से बात करने पर विवाद और मारपीट की स्थिति बन रही है।

उन्होंने महापौर से अनुरोध किया है कि इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए अभियान चलाकर ठेलों को हटाया जाए या उन्हें अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।