केबल बिछाने को लेकर विवाद, एयरटेल कर्मचारियों पर जियो कर्मियों से मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप

कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत चोटिया-कोरबी मुख्य मार्ग पर एयरटेल कंपनी द्वारा केबल बिछाने के कार्य के दौरान जियो कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। घटना 22 मई 2025 को सुबह साढ़े सात बजे की है, जब जियो कंपनी के फाइबर मेंटेनेंस कर्मचारी भुवन सिंह, राकेश कुमार सोरी और जनक कुमार साहू ग्राम फुलसर के हनुमान मंदिर के पास पहुंचे।

वहां उन्होंने देखा कि एयरटेल कंपनी के कर्मचारी रविंद्र रावत और उनके कुछ साथी जियो कंपनी के पहले से बिछाए गए केबल के पास सटाकर खुदाई कर रहे थे। जियो कर्मचारियों द्वारा इसका विरोध करने पर रविंद्र रावत और उनके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए भुवन सिंह, राकेश कुमार सोरी और जनक कुमार साहू के साथ मारपीट की और फावड़े के बेंट से हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं, जबकि दो अन्य को हाथ और कोहनी में अंदरूनी चोटें आईं। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही बांगो थाना की नवपदस्थ चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी रविंद्र रावत और उनके साथियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।