सेंट जेवियर्स स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

कोरबा। सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र सिद्धार्थ राजदीप ने 97 प्रतिशत एवं 12वीं की छात्रा- गरिमा अग्रवाल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, साथ ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

कक्षा 10वीं के 13 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है, जिसमें सिद्धार्थ राजदीप ने 97 प्रतिशत, नेहल सोनी ने 93.6 प्रतिशत, जानवी पटेल ने 93.4 प्रतिशत, सार्थक मिश्रा ने 93.4 प्रतिशत, मुस्कान यादव ने 92.8, मानसी ठाकुर ने 92.6, आर्यन सिंह ने 92.2, जिया रस्तोगी ने 91.4, नुपुर राठौर ने 90.6, अदविका यादव 90, आदित्य कुमार 90, अंशुमान सहदेव 90 व नंदिनी राय ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

कक्षा 12वीं में गरिमा अग्रवाल ने 93 प्रतिशत, ओशिका सोनवानी, पलक मोदी, सृजन विश्वकर्मा, इशू कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

जेईई मेन्स के परीक्षा में उत्तीर्ण कर जेईई एडवांस के लिए 7 बच्चों ने अपना स्थान प्राप्त कर चुके है, जिसमें गौरव कुमार कंवर 97.03 अंक, अंजली कुमारी- 95.9 अंक, सृजन विश्वकर्मा- 91.50 अंक, यशराज पटेल- 90.07 अंक, विश्वजीत राठौर- 88 अंक, नमन पिसदा- 67.31 अंक एवं कृष्णा अभिषेक- 62.21 अंक अर्जित कर जेईई एडवांस के लिए योग्य हो गए है।

विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद झा, डायरेक्टर प्रांजल झा, मैनेजर डॉ डी.के. आनंद, प्राचार्या श्रीमती लता एन पाटिल ने शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।