साकेत नगर क्षेत्र में हुई घटना
कोरबा। कोरबा के गेरवाघाट क्षेत्र में सरकारी जमीन को हड़पने से रोकने की कोशिश महंगी पड़ गई। एक महिला सहित 3 लोगों ने मिलकर निर्दलीय पार्षद के बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पीडि़त पक्ष के द्वारा घटनाक्रम की शिकायत कोतवाली में की गई है। इस आधार पर मारपीट करने वालों पर बीएनएस की कई धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है।
कोरबा के साकेत नगर वार्ड के अंतर्गत यह घटना हुई। खबर के अनुसार यहां खाली जमीन को देखकर शुभम साहू ने उसे हड़पने का इरादा बनाया और कोशिश करने लगा। ऐसा करने पर पार्षद मथुरा चंद्रा के पुत्र सुदेश ने रोका और कहा कि बस्ती के लोगों से बातचीत करेंगे। वे सहमति देते हैं तो ठीक वरना यहां तो आंगनबाड़ी या सामुदायिक भवन ही बनना है। इसी बात को लेकर बहसबाजी हुई और फिर शुभम साहू, उसकी मां और एक नानी नामक महिला ने सुदेश से मारपीट की।
इस मामले को लेकर पार्षद मथुरा चंद्रा ने बताया कि मोहल्ले में आंगनबाड़ी और सामुदायिक भवन का निर्माण होना है। इसके लिए जमीन आरक्षित की गई है। इस पर बेजा कब्जा की कोशिश का पुत्र ने विरोध किया। इसी पर शुभम ने उसे बुलाया और मारपीट की।
हमने कोतवाली थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ कहा है कि किसी भी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होने पर त्वरित संज्ञान में लेने के साथ पुलिस कार्यवाही करेगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677