कोरबा। जिले के सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई और डाईट में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सत्र 2025-26 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, कोरबा ने बताया कि राज्य शासन ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीयन, स्वीकृति, और वितरण की तिथियाँ निर्धारित कर दी हैं।
नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथियाँ 31 मई, 31 अगस्त, और 30 नवंबर 2025 हैं, जबकि नवीन आवेदनों के लिए 31 अगस्त, 30 सितंबर, और 30 नवंबर 2025 निर्धारित हैं। निर्धारित तिथियों के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा, और ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक या सेंक्शन ऑर्डर लॉक का अवसर नहीं मिलेगा।
सहायक आयुक्त ने चेतावनी दी कि यदि संस्थाएँ समय पर कार्यवाही पूरी नहीं करतीं, तो विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति से वंचित रहने की जिम्मेदारी संस्था प्रमुखों की होगी।
छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से होगा, इसलिए विद्यार्थियों को सक्रिय बचत खाता और आधार-सीडेड बैंक खाता नंबर दर्ज करना अनिवार्य है।
साथ ही, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को एनएसपी पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।
नवीन संस्थाओं के प्रमुखों और छात्रवृत्ति प्रभारियों के लिए बायोमेट्रिक-एथेंटिकेशन अनिवार्य है। विद्यार्थी और संस्थाएँ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677