कोरबा। जिले के मानिकपुर स्थित KCC कंपनी के कार्यालय में 17 मई 2025 को हुई मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस घटना में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मानिकपुर चौकी के तहत थाना कोतवाली में दर्ज प्रथम सूचना पत्र (FIR) के अनुसार, प्रार्थी एलेश पी. आनंद (40 वर्ष), निवासी मुड़ापार कालीबाड़ी, जो KCC कंपनी के अकाउंट विभाग में कार्यरत है, ने शिकायत दर्ज की थी।
शिकायत के अनुसार, 17 मई 2025 को शाम करीब 5:30 बजे सुरेश पटेल, समेश पटेल, उदय पटेल और उनके अन्य साथियों ने KCC कार्यालय में जबरन घुसकर लोहे की रॉड और डंडे से चक्रधर मोहंती और दीपक डे के साथ मारपीट की। आरोपियों ने दोनों को मां-बहन की गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में चक्रधर मोहंती और दीपक डे को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 353/2025 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 324(4), और 3(5) BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर, यातायात एवं साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा, और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में एक संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस ने घटनास्थल के साक्ष्यों, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और अन्य फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। विवेचना के दौरान धारा 191(2), 191(3), 308(4), 333, 241, और 117(2) BNSS को प्रकरण में जोड़ा गया। पुलिस ने आलोक कुमार पटेल, विजय कुमार यादव, उदय कुमार पटेल, और सुरेश पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इसके अलावा, सोशल मीडिया और फुटेज के आधार पर अन्य फरार आरोपियों लव कुमार पटेल, राजकुमार पटेल, सुशील कुमार पटेल, अजय कुमार पटेल, संजय कुमार सारथी, जितेन कुमार पटेल, धनीराम यादव, और सरजू कुमार जांगड़े की पहचान की गई।
इनमें से 8 आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि सभी दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677