कोरबा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दुखद सड़क हादसे में 34 वर्षीय बाइक सवार राजू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। दादर खुर्द खरमोरा मार्ग पर केशरवानी भवन के पास छोटा हाथी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब राजू यादव अपनी बाइक से खरमोरा से दादर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक छोटा हाथी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजू के सिर, पैर और हाथों में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना के कारण छोटा हाथी वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
राजू यादव, जो मूल रूप से सक्ति जिले के पोरथा गांव के रहने वाले थे, खरमोरा में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। वह एक राजमिस्त्री थे और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस हादसे ने उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है। उनके दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है, और परिजनों में शोक की लहर छा गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677