तेज रफ्तार कोयला ट्रेलर 20 फीट नीचे गिरी, चालक फरार

कोरबा।हरदीबाजार क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब गेवरा कोयला खदान से कोयला लोड कर बलौदा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक CG 12 BN 0481) अनियंत्रित होकर सराईसिंगार बारुद फैक्टरी के पास पहले पुल पर सड़क से लगभग 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में ट्रेलर का केबिन चट्टान से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी जान-माल की हानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय उनकी नजर ट्रेलर पर पड़ी, लेकिन मौके पर पहुंचने पर चालक फरार था।

प्रारंभिक जानकारी में चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं।