शराब के नशे में 4 आरोपियों ने युवती के साथ किया गैंगरेप, प्राथमिकी दर्ज

जांजगीर चांपा/कोरबा। चांपा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चार आरोपियों ने शराब के नशे में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हैवानियत की हदें पार कर दीं।

घटना 18 मई 2025 की है, जब उरगा थाना क्षेत्र के एक गांव के चार युवक चांपा पहुंचे। पीड़िता के माता-पिता चांपा में एक बाड़ी में रहकर मजदूरी करते हैं, जहां पीड़िता अपने परिजनों से मिलने आई थी।

जानकारी के अनुसार, आरोपी पूर्व परिचित होने का फायदा उठाकर पीड़िता के परिवार के साथ पिकनिक मनाने की बात कहकर बाड़ी में रुके। वहां खाना बनाने के बाद आरोपियों ने पीड़िता के पिता को शराब पिलाई और खुद भी शराब का सेवन किया। इस दौरान पीड़िता की मां और भाई पास के गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने चले गए।

मौके का फायदा उठाकर, जब पीड़िता का पिता नशे में सो गया, तब आरोपियों ने पीड़िता को जबरन दूसरे कमरे में ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

डरी-सहमी पीड़िता ने अगले दिन अपनी मां के घर लौटने पर आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने चांपा थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने 20 मई 2025 को चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 70(1) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस जघन्य घटना ने क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है, और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।