कोरबा। कोरबा ब्लाक के ग्राम पंचायत सिमकेंदा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बने नहीं लेकिन भुगतान ले लिया गया। अब प्रशासन ने सचिव अजय कुर्रे से 7 लाख 32 हजार रूपये की वसूली करने के आदेश दिए है।
जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमकेंदा के सचिव अजय कुर्रे के विरूद्ध तत्कालीन ग्राम पंचायत अरसेना, जनपद पंचायत कोरबा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मद अंतर्गत कुल 558 निजी शौचालय निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था, जिसमें से 436 शौचालय पूर्ण/ क्षतिग्रस्त पाया गया है।
शेष 118 एवं व्यक्तिगत निर्मित कुल 04 शौचालय, इसी प्रकार कुल 122 नग शौचालय का निर्माण कार्य नहीं कराया गया।
इस हेतु सरपंच/सचिव से राशि वसूल किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके परिपालन में श्री कुर्रे से कुल 7,32,000/- (सात लाख बत्तीस हजार रूपये) की वसूली हेतु दिनेश कुमार नाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा द्वारा संबंधित के वेतन से प्रतिमाह राशि वसूली की कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677