कोरबा जिले में बैंकों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में “सजग कोरबा” अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के सभी बैंकों को सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए स्पष्ट और कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
पिछले दिनों थाना और चौकी स्तर पर किए गए सुरक्षा ऑडिट में बैंकों में कई कमियां पाई गई थीं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए कोरबा पुलिस ने बैंक प्रबंधनों को तत्काल सुधार के लिए समयबद्ध निर्देश दिए हैं।
इन निर्देशों के अनुसार, बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और जानकारी सुरक्षित रूप से दर्ज की जाए। सभी CCTV कैमरे पूरी तरह कार्यशील और रिकॉर्डिंग मोड में हों। सुरक्षा गार्डों का चरित्र सत्यापन समय-समय पर किया जाए और उनके हथियार चालू हालत में हों।
इसके अलावा, बैंकों को खुलने और बंद होने के समय का कड़ाई से पालन करने, सायरन और अलार्म सिस्टम को कार्यशील रखने, और CCTV रिकॉर्डर को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आपात स्थिति में फुटेज उपलब्ध हो सके।
बैंक परिसर में नजदीकी थाना, पुलिस कंट्रोल रूम और आपातकालीन संपर्क नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के साथ-साथ, चेहरा ढककर, हेलमेट या स्कार्फ पहनकर प्रवेश पर रोक लगाने और इसकी सूचना बाहर प्रदर्शित करने का आदेश दिया गया है।
कोरबा पुलिस ने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की उपस्थिति की तुरंत सूचना संबंधित थाने को दी जाए। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य बैंकों को पूरी तरह सुरक्षित बनाना है ताकि नागरिकों का भरोसा और सुरक्षा बनी रहे। इस अभियान के तहत हम निरंतर निगरानी और सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677