प्रमोद मिश्रा का निधन

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा के अनुज भ्राता प्रमोद मिश्रा का आकस्मिक निधन हो गया है।

वे लंबे समय से अस्वस्थ थे जिनका सीएमसी वेल्लोर में इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 11 बजे मोतीसागर पारा मुक्तिधाम कोरबा में होगा। मनोज मिश्रा का निवास स्थान क्वा.नं. ए-6, दुर्गा पंडाल सुभाष ब्लाक एसईसीएल मुड़ापार कोरबा है।