पित्तवर्धक आहार हाइपरटेंशन का मुख्य कारण : डॉ.नागेंद्र शर्मा

कोरबा। वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के  संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को पतंजलि चिकित्सालय में आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर लगा। काफी लोग यहां लाभान्वित हुए।

शिविर में नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि जंकफूड व पित्तवर्धक आहार के ज्यादा प्रयोग से लोगों में उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह की बीमारी बढ़ती जा रही है। उनमे भी बच्चे और युवा वर्ग में भी इस तरह के लाइफ स्टाइल जनित रोगों का बढऩा चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों को परामर्श दिया कि खुद अच्छी जीवन शैली पर ध्यान दें और बच्चों को बेमतलब के खान-पान से दूर रखें।

शिविर में चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष गजेंद्र राठौड़, नेत्रनन्दन साहू, अश्वनी बुनकर, कमल धारिया के अलावा कवि रंजन दास, देवबली कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, चक्रपाणि पांडेय, कमला कुंभकार, ऋतु कंवर एवं बसंती कंवर ने योगदान दिया।