रायगढ़ के लिए सुरेन्द्र प्रताप बनाए गए प्रभारी

कोरबा। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल को शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है।

प्रभारी महामंत्री (संगठन/प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू ने आदेश जारी कर जानकारी दी।

श्री जायसवाल को कहा है कि वे जिला/नगर/ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, स्थानीय पदाधिकारियों सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ आवश्यक सम्पर्क एवं समन्वय बनाकर संगठनात्मक कार्यक्रमों का सुचारू संचालन करें।

श्री जायसवाल ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है।