कोरबा। एसईसीएल की आकृति महिला समिति, सेंट्रल वर्कशॉप-सेंट्रल स्टोर्स, कोरबा ने समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए कृष्णानगर, एसबीएस कॉलोनी के पास बसे कुम्हारपारा में जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की। यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए समिति के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
समिति की अध्यक्षा श्रीमती धनलक्ष्मी सूर्यवंशी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में गरीब महिलाओं को स्टील के घड़े और बच्चों को मौसमी फल जैसे आम, तरबूज, चना-गुड़ और टॉफी वितरित की गई। श्रीमती सूर्यवंशी ने बताया कि यह पहल श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन और उनकी टीम के सामाजिक कार्यों से प्रेरित है।
कार्यक्रम में समिति की सचिव श्रीमती सीमा राव, श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, श्रीमती रश्मि टंडन, श्रीमती तृप्ति नागराले, श्रीमती लक्ष्मी प्रसाद और श्रीमती अर्चना दुबे ने सक्रिय भागीदारी निभाई। स्थानीय लोगों ने समिति की इस मानवीय पहल की सराहना की और सेवा भावना की प्रशंसा की।
आकृति महिला समिति ने भविष्य में भी समाज सेवा के कार्यों को जारी रखने का संकल्प दोहराया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677