कोरबा । चिमनीभट्टा इलाके में एक वैवाहिक समारोह के दौरान हुए हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। दूल्हे के पिता द्वारा चलाई जा रही कार की टक्कर डीजे वाहन से होने के कारण डेढ़ वर्षीय बच्चा हरिओम तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मानिकपुर पुलिस चौकी ने दूल्हे के पिता निलेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
घटना गुरुवार रात शारदा विहार मुख्य मार्ग पर नगर निगम के सामुदायिक भवन में आयोजित विवाह समारोह के दौरान हुई। अंबिकापुर के उदयपुर से बारात चिमनी भट्टा पहुंची थी। रात 9 बजे के बाद डीजे की धुन पर बारात निकाली गई।
करीब 10 बजे दूल्हे की कार, जिसे निलेश तिवारी चला रहे थे, आगे चल रहे डीजे वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हरिओम तिवारी कार के सामने के कांच से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। बच्चे को तुरंत मंगलम विहार, कोसाबाडी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि अस्पताल से प्राप्त मर्ग प्रतिवेदन के आधार पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
डीजे की तेज आवाज बनी हादसों का कारण
वैवाहिक समारोहों में डीजे का चलन बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसकी तेज आवाज और अत्यधिक डेसीबल पर्यावरण और जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रहे हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, डीजे की तेज ध्वनि कांच के ढांचों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मानव हृदय पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है। कई बार इसकी वजह से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके नियमन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677