युवती को अश्लील फोन कॉल और धमकी देने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

कोरबा । मानिकपुर चौकी क्षेत्र में 30 वर्षीय युवती को आधी रात अश्लील फोन कॉल और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी सुबोध कुमार सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने लोक-लज्जा के डर से पहले शिकायत नहीं की, लेकिन आरोपी की बार-बार की हरकतों से तंग आकर मानिकपुर पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया।

जानकारी के मुताबिक, बिहार निवासी सुबोध कुमार सिन्हा कोरबा के रविशंकर नगर में किराए के मकान में रहता है और पताड़ी के अदानी पॉवर प्लांट में कर्मचारी है। उसने किसी तीसरे व्यक्ति से पीड़िता का नंबर हासिल कर लगातार अश्लील बातें कीं और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की मदद मांगी।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अश्लील बातचीत और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

सुबोध को अदानी पॉवर प्लांट से गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता यह भी जानना चाहती है कि उसका नंबर आरोपी को किसने दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।