इंडस पब्लिक स्कूल का परिणाम उत्कृष्ट

कोरबा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका का सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के अधिकतर विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में पास होकर विद्यालय को किया गौरन्वान्वित किया।

यश कश्यप ने 90.7 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम रहे। सुहान सिंह 88 प्रतिशत के साथ द्वितीय, तृतीय वैष्णवी कंवर 87.3 प्रतिशत, चतुर्थ ऋषभ सिंह 83.2 प्रतिशत, आदित्य मरावी 81.7 पंचम स्थान व 80.7 प्रतिशत के साथ संगम सिहाग षष्ठम स्थान पर रहे।

स्कूल के टॉपर यश कश्यप ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, प्राचार्य और शिक्षकों को दिया। कहा कि इंडस स्कूल के सभी शिक्षक हमें पढ़ाई में मदद करते थे। हर दुविधा को बहुत आसानी से सुलझा देते थे। यहां उच्च कोटि की शिक्षा का माहौल है, जो हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है। मैं खुद यहां अपने अनुभव से कह सकता हूं कि शुरू में जो विद्यार्थी बहुत कमजोर थे। उन्हें भी विशेष शिक्षा प्रदान कर उनके स्तर को ऊंचा किया है। जिस कारण यहां सभी स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए।

शैक्षणिक प्रभारी सब्यसाची सरकार ने बताया कि सभी विषय शिक्षकों ने खूब मेंहनत किया। लगातार विद्यार्थियों के संपर्क में रहे और कई टेस्ट करवाएं।

प्राचार्य भी बच्चों के बेहतर परिणाम के लिए दिन-रात लगे रहते थे। हमेशा शिक्षकों से विचार-विमर्श करते रहते थे। सैंपल बुक व अन्य परीक्षा साधनों के लिए बुक पब्लिसर के संपर्क में हमेशा रहते थे।