‎‎हकुअकाई कराटे चैंपियनशिप के लिए छग की टीम आज होगी मेरठ रवाना

कोरबा। ‎13वी साउथ एशिया हकुअकाई कराटे चैंपियनशिप मेरठ के लिए छत्तीसगढ़ की टीम 15 मई को रवाना होगी। चैंपियनशिप में कोरबा जिला के खिलाड़ी बेंज़िल एटकिन्स कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का चयन होगा वे टीम इंडिया का जापान में प्रतिनिधित्व करेंगे जो विश्व हकुअकाई कराटे चैंपियनशिप टोक्यो जापान में होगा। उनके साथ उनके कोच चंद्र दीप शर्मा, सीडी मानिकपुरी, हनुमान सिंह, होंगे।

कोरबा जिले को बेंज़िल एटकिन्स से बहुत उम्मीद है कि वे जापान के लिए चयनित होंगे।