कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के हेलीपैड क्षेत्र के पास ग्रीन बेल्ट में एक बार फिर अवैध निर्माण शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय लोग और पर्यावरण प्रेमी हैरान हैं। कुछ दिन पहले ही कोरबा सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने इस क्षेत्र में अवैध निर्माण पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद हेलीपैड के ठीक नजदीक निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
खबरों के मुताबिक, SECL की नर्सरी इलाके में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई के साथ अवैध निर्माण किया जा रहा है। यह क्षेत्र कोरबा का एकमात्र ऑक्सीजोन माना जाता है, जिसके संरक्षण के लिए पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह लंबे समय से अधिकारियों से पत्राचार और मांग करते रहे हैं। उनकी शिकायत पर कुछ समय के लिए पेड़ों की कटाई और अवैध निर्माण पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब फिर से निर्माण शुरू होने से सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशासन के आदेश का कोई महत्व नहीं है या निर्माण करने वालों को किसी का संरक्षण प्राप्त है।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर जहां पूरी दुनिया में चिंता जताई जा रही है, वहीं कोरबा के इस ग्रीन बेल्ट में हरियाली को नष्ट कर अवैध निर्माण का कार्य चिंताजनक है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर वे कौन लोग हैं, जो प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। इस मामले में स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677