309 बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच, मोतियाबिंद की मिली शिकायत

कोरबा । वयोवृद्ध देखभाल कार्यक्रम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों की स्क्रीनिंग के लिए यह शिविर लगाकर विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मरीजों का इलाज किया गया। इसमें तीन दिनों में 8039 बुजुर्गों ने जांच कराई।

स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केशरी के नेतृत्व में नगर निगम, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग और आयुष विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन किया। शिविर में 22 बुजुर्गों को आभा आईडी, 22 को आयुष्मान कार्ड और 65 को वयवंदन कार्ड बनाकर दिया। 309 मोतियाबिंद के मरीज मिले।

1867 लोग बीपी और 1146 लोग शुगर से पीडि़त पाए गए। इन शिविरों में 1225 लोगों में हीमोग्लोबिन 11 ग्राम से कम, 168 नाक-कान और गला के मरीज मिले। 311 मरीज गठिया और जोड़ों की बीमारी से पीडि़त मिले। नि:शुल्क इलाज के बाद दवाइयां भी नि:शुल्क दी गयी।