सरस्वती विद्यालय में आरएसएस का प्रशिक्षण वर्ग, हुआ भूमिपूजन

कोरबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण वर्ग 15 दिन के लिए कोरबा में आयोजित हो रहा है। वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्यालय परिसर में इसके लिए बुनियादी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी सिलसिले में यहां  प्रशिक्षण वर्ग के लिए भूमि पूजन विधि विधान से संपन्न हुआ।


कोरबा के सरस्वती विद्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण वर्ग में छत्तीसगढ़ के सभी संगठन जिलों से चयनित किए गए स्वयंसेवक शामिल होंगे। एक पखवाड़े तक स्वयंसेवकों को यहां शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था होगी। भीषण गर्मी के दौर में होने वाले प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए यहां अनुकूल व्यवस्थाएं की जा रही है।

प्रशिक्षण वर्ग सुचारू रूप से संपन्न हो इस कामना के साथ इस परिसर में भूमि पूजन संपन्न कराया गया। राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण वर्ग का दायित्व कोरबा जिले को प्राप्त हुआ है और नगर क्षेत्र के सभी स्वयंसेवक इसमें सहयोग करेंगे।

भूमि पूजन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी किशोर बुटोलिया, अशोक तिवारी, रामकिशोर श्रीवास्तव, कैलाश नाहक, मृगेश यादव, रामविलास पाल, शत्रुघन वर्मा, दीपक मुखर्जी, सुरेश चंद गुप्ता और स्वयंसेवकों की उपस्थिति सुनिश्चित हुई।