DMF घोटाला: कोरबा में अरबों की हेराफेरी, ननकीराम की चिट्ठी से खुलासा

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जिला खनिज न्यास (DMF) घोटाले ने भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को उजागर किया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जांच में तत्कालीन कलेक्टर संजीव झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर, और परियोजना समन्वयक भरोसा राम ठाकुर सहित कई अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं।

इस घोटाले का पर्दाफाश भाजपा नेता और तत्कालीन रामपुर विधायक ननकीराम कंवर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी से हुआ, जिसमें उन्होंने अरबों रुपये की गड़बड़ियों का खुलासा किया था।

ननकीराम की चिट्ठी ने उड़ाए होश

अप्रैल 2023 में ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि कोरबा में DMF फंड का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि:

वर्ष 2022-23 में शासी परिषद द्वारा अनुमोदित कार्यों को दरकिनार कर व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए मनचाहे कार्यों को स्वीकृति दी गई।

स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन नहीं लिया गया, और अनुमोदित कार्यों को स्वीकृत नहीं किया गया।

हस्ताक्षरित अनुमोदन सूची तक गायब कर दी गई, जिसमें ननकीराम और अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर शामिल थे।

प्रशिक्षण, सामग्री सप्लाई, और निर्माण कार्यों के नाम पर बिना कोई कार्य किए अरबों रुपये का गबन किया गया।

GST चोरी और नियमों की अनदेखी

जांच में सामने आया कि भंडार क्रय नियमों (C.S.I.D.C) का पालन नहीं किया गया और GST में करोड़ों रुपये की चोरी हुई। ग्राम पंचायतों को एजेंसी बनाकर ठेकेदारों से नियम-विरुद्ध कार्य करवाए गए, बिना GST बिल के भुगतान किए गए। अधिकारियों ने कागजों पर कार्य दिखाकर राशि का बंदरबांट किया, जबकि धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ।

गिरफ्तारियों से हड़कंप

EOW और ACB ने भरोसा राम ठाकुर, तत्कालीन जनपद CEO राधेश्याम मिर्झा, व्ही के राठौर, और भुनेश्वर सिंह राज को हिरासत में लिया है।

जांच में पता चला कि कटघोरा, पाली, और पोड़ी-उपरोड़ा में पदस्थ रहते हुए इन अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां कीं।आरोपियों ने सरकारी राशि का दुरुपयोग कर जमीन, फ्लैट,और ब्लैक मनी जमा की।

घोटाले की गूंज दिल्ली तक

ननकीराम कंवर के पत्र ने न केवल स्थानीय प्रशासन को हिलाया, बल्कि केंद्र सरकार का ध्यान भी इस ओर खींचा। उनके आरोपों ने साबित किया कि DMF फंड, जो विकास कार्यों के लिए था, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। जांच अभी जारी है, और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।