कोरबा। नवगठित बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद में स्वीकृत निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने आज पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी का प्रयास किया। नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास की अगुवाई में कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, जिस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई। प्रदर्शन के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ने 15 दिनों के भीतर कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।
नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने पहले भी इस मुद्दे पर सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने और पार्षदों को पूर्व सूचना देने की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि कार्रवाई न होने पर तालाबंदी की जाएगी। मांगों पर कोई प्रगति न होने से आज कांग्रेस पार्षदों ने पूर्व घोषणा के अनुसार पालिका कार्यालय पहुंचकर तालाबंदी का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की, जिसके चलते पार्षदों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और झूमाझटकी हुई।
सीएमओ के साथ नोंकझोंक, मिला 15 दिन का समय
प्रदर्शन के दौरान सीएमओ मौके पर मौजूद थीं, जिनके साथ मधुसूदन दास और अन्य पार्षदों की जमकर बहस हुई। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्षदों ने एक बार फिर मांगों का ज्ञापन सौंपा। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर स्वीकृत निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या तय समय में कार्य शुरू होंगे या बांकी मोंगरा प्रशासन को और बड़े प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा।
मनमानी और पारदर्शिता की कमी का आरोप
मधुसूदन दास ने आरोप लगाया कि पालिका परिषद में कार्यों में मनमानी की जा रही है। उन्होंने कहा, “विपक्ष के पार्षदों को विकास कार्यों की कोई जानकारी नहीं दी जाती। ठेकेदारों द्वारा शुरू किए जा रहे कार्यों की सूचना तक नहीं दी जाती। कुछ भाजपाई पालिका कार्यालय में बैठकर समय बर्बाद करते हैं, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में भारी भीड़, कई पार्षद और कार्यकर्ता शामिल
तालाबंदी के प्रयास के दौरान मधुसूदन दास के साथ पार्षद तेजप्रताप सिंह, राकेश अग्रवाल, नवीन कुकरेजा, राजकुमार मिश्रा, नवल किशोर पंडित, संदीप डहरिया, पवन गुप्ता, बंशी कुमार, तालिका लालू साहू, इंद्रजीत बींझवार, मंदीप शर्मा, शब्बीर खान सहित एनएसयूआई जिला महामंत्री जुनैद मेमन, इस्माइल, प्रमोद करके, आदिल खान, बबलू मारवा, धनंजय राठौर, नानू कर्ष, मनोज साहू, आयुष यादव, लक्ष्मी पटेल, लखन पात्रे, सागर कुमार, अजीज खान, सुनीता मिरी, विराट सिंह, बृजेश, आरती, शुभम गुप्ता, राहुल कैवर्त, रोहित राज, साहिल कुर्रे, मयंक चौहान, मनोज कैवर्त, गणेश, अंशु गुप्ता, धर्मेंद्र, शिवा साहू, दिनकर निराला, दीवाकर निराला, यशवंत, सुनील, रोहित, प्रिंस बघेल, राजेंद्र प्रसाद, प्रमेंद्र दास, रामायण सिंह, विनोद यादव, संदीप यादव और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता व आम नागरिक मौजूद थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677