बांकीमोंगरा से पदयात्रा कर खाटू श्याम मंदिर में निशान चढ़ाया भक्तों ने

कोरबा। मोहिनी एकादशी पर भगवान खाटू श्याम के भक्तों ने कोयलांचल बांकीमोंगरा से पदयात्रा की और 6वीं बार कोरबा स्थित मंदिर में निशान चढ़ाया।

गुरुवार को सुबह 04 बजे बॉंकीमोंगरा में चौक स्थित वीर हनुमान के दरबार में सभी श्रद्धालु इक्कठा हुए। उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ यात्रा शुरू की।

वे 3 घंटे में कोरबा के श्याम मंदिर पहुंचे जहां पर निशान अर्पण के बाद आरती में शामिल हुए।

पदयात्रा में विकास अग्रवाल,वीर बहादुर केसरी,बंटी अग्रवाल, राम साहु,अरविन्द सिंह,महेश चौहान,गौरव गुप्ता,रोहित केवट , अभिषेक सिंह ,लखेश्वर सिंह,मिहिर पालीवाल,युवराज अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,यश श्रीवास,अनिल श्रीवास,विमल सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।