मनमानी का मिला दंड, 7 शिक्षकों को किया बर्खास्त

6 कर्मियों पर चल रही जांच, 2 में फाइल बढ़ी आगे

कोरबा। सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षकों को बेहतर वेतन के साथ सुविधाएं दी जा रही है। इसके बावजूद अनेक मामलों में शिक्षकों की मनमानी इस कदर है कि अधिकारी परेशान हो गए हैं। इसी वजह से जिले में शिक्षा विभाग के अंतर्गत 7 कर्मियों को सेवामुक्त कर दिया गया है जो मनमाने व्यवहार को लेकर चर्चित थे।

6 मामलों को जांच की प्रक्रिया में शामिल करते हुए आगे भेजा गया है। दो प्रकरणों में जांच लंबित है। एक लापता शिक्षक और एक चिकित्सकीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले कर्मचारी के संबंध में अगली कार्यवाही की जा रही है।


कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि अनुशासनहीनता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए चेतावनी और व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखने की दिशा में उठाया गया कदम है। इसके पालन में जिला कोरबा के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर विभागीय जांच संस्थित की गई थी। जांच उपरांत प्राप्त रिपोर्ट और कलेक्टर के अनुमोदन के पश्चात इन अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवा से पदच्युत किया गया।

इनमें श्रीमती अनिता साहू, सहायक शिक्षक एल.बी.प्रा.शा. बरभांठा, कटघोरा, संतोष कुमार तंवर, सहायक शिक्षक एल.बी., प्रा.शा. कारीमाटी, पोड़ी उपरोड़ा, श्रीमती श्वेता पोर्ते, सहायक शिक्षक एल.बी., प्रा.शा. छिरहुट, कटघोरा, दिनकर सिंह चेताम, सहायक ग्रेड-3, सेजेस पोड़ी लाफा,पाली, अनंत सिंह पैकरा, सहायक ग्रेड-3, हाई स्कूल तानाखार, पोड़ी उपरोड़ा, संतोष कुमार यादव, भृत्य, शा.उ.मा.वि. बोतली, करतला, लक्ष्मीकांत राज, भृत्य, वि.खं. शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पाली शामिल हैं।

इसके अलावा राम बिलास सिंह, व्याख्याता (गणित), शा.उ.मा.वि. मोरगा, पोड़ी उपरोड़ा का प्रकरण लोक शिक्षण संचालनालय, नया रायपुर, श्यामलाल यादव, शिक्षक एल.बी., मा.शा. हरदेवा, पोड़ी उपरोड़ा एवं प्रभात कुमार पाल, उ.व.शि., मा.शा. सरईपाली, बोईदा,पाली का प्रकरण संयुक्त संचालक, कु. पुष्पा नेताम, सहायक शिक्षक पंचायत,प्रा.शा. कोलिहामुड़ा,कोरबा का प्रकरण जनपद पंचायत कोरबा को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।

जबकि श्रीमती निकत खान, व्याख्याता एल.बी., हाई स्कूल तिलाईडांड़ के लापता होने व किताब सिंह तंवर, सहायक शिक्षक एल.बी. के मामले में मेडिकल सर्टिफिकेट की वजह से लंबित है।