बलौदा बाजार -भाटापारा।पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर भाटापारा पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार, मुख्य खाईवाल अभी भी पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर है। कुछ रसूखदारों के नाम सामने आने के बाद वे भूमिगत हो गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई में प्रमुख बिंदु:
1.गिरोह द्वारा तीन ऑनलाइन पैनल — खेलो यार, RBC 139 और वीनबज 7 के माध्यम से सट्टा संचालित किया जा रहा था।
2.बोगमालो, गोवा को गिरोह का मुख्यालय बनाकर पूरे देश में ऑनलाइन लॉगिन आईडी से आईपीएल मैचों पर सट्टा चलाया जा रहा था।
3.करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का खुलासा।
4.8,15,000 मूल्य के मोबाइल, लैपटॉप, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त।
5.विभिन्न बैंकों के खाते भी बरामद, जिनकी जांच जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, भाटापारा एएसपी हेमसागर सिदार व एसडीओपी तारेश साहू के मार्गदर्शन में भाटापारा थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गोवा में घेराबंदी कर यह बड़ी कार्रवाई की।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677