कोरबा। रेलवे साइडिंग पोखरी में मिली लाश की घटना पर पुलिस जांच में जुट गई है। शव जलकुंभी में फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। संभावना है कि युवक मछली पकड़ने के दौरान हादसे का शिकार हुआ होगा। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन सेकंड एंट्री रेलवे सेटिंग के पास पोखरी में एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह 10:10 में जब यात्री ट्रेन कोरबा पहुंची। उसके बाद यात्री उतर कर पैदल सड़क से जा रहे थे। इस दौरान यात्रियों की नजर पोखरी पर पड़ी। जहां जलकुंभी में एक शव फंसा हुआ था। जहां देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।
इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई। जहां मौनिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव की पहचान कार्रवाई में जुट गए।
शव पोखरी अंदर काफी दूर जलकुंभी पर फंसा हुआ था। जिसे निकाल पाना काफी मुश्किल है। उसे निकालने के लिए जिला प्रशासन के नगर सेना के गोताखोर की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकलने का काम जारी है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है। इसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव देखकर मृत की उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है। शव की पहचान के लिए आसपास लोगों को बुलाया जा रहा है। वहीं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
संभावना जताई जा रही है कि युवक मछली पकड़ने गया होगा। इस दौरान जलकुंभी में फंस गया होगा और उसकी मौके पर मौत हो गई होगी। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव की पहचान करने के बाद ही आगे की जांच कार्रवाई करने की बात कही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677