प्रभारी आयुक्त ने नाला का किया निरीक्षण

कोरबा। नगर पालिक निगम के प्रभारी आयुक्त विनय मिश्रा ने टी.पी.नगर जोन का भ्रमण कर विभिन्न वार्डो की जानकारी लेते हुए निर्माण व विकास कार्यों का अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया।

प्रभारी आयुक्त ने टी.पी.नगर जोन अंतर्गत लालूराम कालोनी स्थित बड़े नाले की साफ-सफाई के कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने टी.पी. नगर स्थित मुख्य मार्ग के किनारे स्थित नालियों की साफ -सफाई कार्य का कराए जाने के निर्देश भी अधिकारियों दिये तथा टुटी-फुटी नालियों के मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा के साथ ही स्वच्छता विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।