त्रेतायुग के मंदिर का दर्शन करेंगे श्रद्धालु

कोरबा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत कोरबा जिले के चयनित श्रद्धालुओं को त्रेतायुग के बैजनाथ मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। कोरबा से तीर्थ यात्रियों का दल बाबा बैजनाथधाम, बजरंगबली मंदिर, अनुकूल ठाकुरजी का सत्संग मंदिर गया के लिए रवाना हुआ।

निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर, प्रभारी आयुक्त विनय मिश्रा, मेयर इन काउंसिल सदस्य व पार्षदगण हितानंद अग्रवाल, नरेन्द्र देवांगन, फिरतराम साहू, अजय गोंड़, अजय कुमार चन्द्रा, सरोज शांडिल्य, धनकुमारी गर्ग, ममता यादव, युगल किशोर, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूवा, समाज कल्याण विभाग से सिनीवाल गोयल, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, सुशील गर्ग, परविंदर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, द्वासराम साहू ने हरी झण्डी दिखाकर तीर्थ यात्रियों के दल को रवाना किया।